धनबाद की जीटी रोड स्थित वेडलॉक रिसोर्ट में टैक्स समिट 2023 आयोजित की गई. यह आयोजन धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में इनकम टैक्स एवं जीएसटी से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए किया गया. इसमें सीए डॉ. गिरीश अहूजा एवं एसएस गुप्ता ने आयकर के विभिन्न प्रावधानों पर अपने विचार रखे. सीए कपिल जैन ने वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर सार्थक बातचीत की.
इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न शहरों नागपुर, कोलकाता, पटना, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, भुवनेश्वर, दुमका आदि से आए 350 से अधिक सीए, अधिवक्ता एवं टैक्स प्रैक्टिसनर ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य आयुक्त जीएसटी, बिहार एवं झारखंड बीबी महापात्रा उपस्थित रहे.
साथ ही अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आयकर आयुक्त धनबाद, बीसीसीएल के सीएफओ आरके सहाय, बोकारो स्टील प्लांट के ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी, मैथन पावर लिमिटेड के सीएफओ काजल कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई.
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता सीए आरके पटनिया, सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीएल झुनझुनवाला ने की. कार्यक्रम का आयोजन धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के साथ संयुक्त रूप से किया. संगोष्ठी की अध्यक्षता सीए केके हरोडिया, सह-अध्यक्षता सीए गोपाल अग्रवाल, संयोजक अरविंद डालमिया एवं उद्घोषणा सीए राजेश मटालिया, सीए रश्मि गुप्ता, सीए विनीता अग्रवाल ने की.