जीएसटी परिषद (GST Council) ने 143 प्रोडक्ट्स पर टैक्स में बढ़ोतरी करने पर राज्यों के विचार मांगे हैं। मौजूदा समय में इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स 18 फीसदी टैक्स स्लैब में हैं।
कौन से प्रोडक्ट्स के बढ़ सकते हैं दाम
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि, ‘इन प्रोडक्ट्स में पापड़, गुड़, पावर बैंक, घड़ियां, सूटकेस, हैंडबैग, परफ्यूम या डिओडोरेंट्स, कलर टीवी सेट (32 इंच से कम वाले), चॉकलेट, च्युइंग गम, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर, नॉन एल्कोहॉलिक बेवरेज, सेरेमिक सिंक, वॉश बेसिन, काले चश्मे, चश्मे या चश्मे के फ्रेम, आदि शामिल हैं।’
18 फीसदी टैक्स स्लैब में हैं ज्यादातर प्रोडक्ट्स
इन 143 प्रोडक्ट्स में से लगभग 92 फीसदी को 18 फीसदी टैक्स स्लैब से 28 फीसदी स्लैब में ट्रांसफरत करने का प्रस्ताव है। गुवाहाटी में हुई नवंबर 2017 की बैठक में परफ्यूम, लेदर, चॉकलेट, कोकोआ पाउडर, सौंदर्य या मेकअप, फायर वर्क, प्लास्टिक के फर्श कवरिंग, लैंप और साउंड रिकॉर्डिंग उपकरण जैसी वस्तुओं की दरें कम कर दी गईं और अब इसमें बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।