फोर्ब्स ने दुनिया की ‘100 मोस्ट पावरफुल वुमन’ की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत भारत की 6 महिलाओं ने जगह बनाई है। निर्मला सीतारमण को लिस्ट में 36वां स्थान मिला है। उन्हें लगातार चौथी बार इस लिस्ट में शामिल किया गया है। उनके अलावा एचसीएल टेक की अध्यक्ष रोशनी नाडर मल्होत्रा (रैंक-53), सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (रैंक- 54), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सोमा मोंडल (रैंक- 67), बायोकॉन की एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (रैंक- 72) और फैशन ब्रांड नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर (रैंक-89) ने लिस्ट में जगह बनाई है।