भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ट्रूली अनलिमिटिड प्लान के तहत लम्बी वैलिडिटी के लिए बहुत जबरदस्त प्रीपेड रिचार्ज लेकर आती है। इन प्लान्स की खास बात इनकी वैलिडिटी तो है ही, जो कि पूरे 365 दिन की होती है। यानि कि एक साल तक आप रिचार्ज की टेंशन को भूल ही जाएंगे। साथ ही इसके साथ में जो एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं, उनका भी कोई तोड़ नहीं है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट पैकेज है जो अनलिमिटिड कॉलिंग, इंटरनेट और ओटीटी जैसी सर्विसेज लम्बे समय तक चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही धांसू प्लान बताने जा रहे हैं जो एक साल तक आपको मोबाइल सर्विसेज के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देता है। 

Airtel अपने Truly Unlimited Plan के तहत एक ऐसा प्लान पेश करती है जिसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स जानकर आप कह उठेंगे वाह! इस प्लान की कीमत 3359 रुपये है जो कि पूरे 1 साल की वैधता के साथ आता है। 365 दिनों तक यह प्लान आपको अनलिमिटिड कॉलिंग देता है, रोजाना 2.5GB इंटरनेट देता है और रोज के 100 SMS भी देता है। यहां पर ध्यान दें कि डेली 2.5GB मिलने वाला इंटरनेट अगर 24 घंटे से पहले खत्म हो जाता है तो इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन घबराएं नहीं, इंटरनेट कनेक्शन फिर भी चलता रहेगा। 


इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। प्लान के बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते। यह प्लान आपको फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन देता है जिससे आप किसी भी मनपसंद गाने को अपनी हैलो ट्यून की तरह सेट कर सकते हैं। साथ ही यह पैक आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन देता है और आप लेटेस्ट म्यूजिक आनंद ले सकते हैं। इसमें आप Music, Hellotunes, LIVE Concerts और Podcasts का आनंद ले सकते हैं। इन सभी बेनिफिट्स से जुड़ी और अधिक जानकारी आप कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

Download App Now

Check out the latest news from India and around the world. Latest India news on Business, income tax, gst, icai, company, Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *