• अगर आप अपने पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट  www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप Home Page पर जाकर Online Services को सेलेक्ट करें. इसके बाद Pensioners Portal को चुनें.
  • इसके बाद आपको यहां Welcome to Pensioners पोर्टल दिखने लगेगा.
  • इसके बाद Know Your Pension Status ऑप्शन का चुनाव कर लें.
  • इसके बाद Issued Office के ऑप्शन को चुनकर अपना ऑफिस चुनें.
  • फिर अपना ऑफिस आईडी और PPO नंबर को दर्ज कर दें.
  • आखिरी में Get Status पर क्लिक करके अपने ऑप्शन को चुन लें.

PPO नंबर पाने का आसान तरीका-
आपको बता दें कि रिटायरमेंट (Retirement) के बाद हर पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को एक पीपीओ नंबर मिलता है. यह 12 अंक का एक यूनिक नंबर होता है तो आधार नंबर की तरह काम करता है. इस नंबर के जरिए आप अपने पेंशन से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. पेंशन से जुड़े किसी भी काम को करने जैसे पेंशन स्टेटस देखने, अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आदि सभी कामों के लिए पीपीओ नंबर की जरूरत पड़ती है. इस नंबर को बिना पीएफ अकाउंट के एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना संभव नहीं है. आप बैंक में पीएफ नंबर देकर अपना पेंशन का PPO नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन PPO नंबर प्राप्त करने का तरीका-

  1. इसके लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद यहां पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करके Know Your पीपीओ नंबर का चुनाव करें.
  3. इसके बाद EPF से जुड़े अपने बैंक अकाउंट या PF नंबर को फिल करें.

Download App Now

Check out the latest news from India and around the world. Latest India news on Business, income tax, gst, icai, company, Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *