Twitter वेरिफिकेशन : सरकार को देनी होगी 18% की GST

0
3

Twitter वेरिफिकेशन : 661 नहीं लगेंगे 780 रुपए, सरकार को देनी होगी 18% की GST

वेरिफिकेशन का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पहले एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को अब 8 डॉलर का चार्ज देना ही होगा. बात यहीं खत्म नहीं होती, एलन मस्क को करीब 661 रुपए चार्ज देने के बाद आपको इस पर 18 फीसदी जीएसटी भी देना पड़ेगा. दरअसल आईटी सेवाओं (सॉफ्टवेयर) के लिए GST दर निर्धारित है. सभी प्रकार के आईटी सॉफ्टवेयर आपूर्ति के लिए जीएसटी दर 18% है. ट्विटर के अधिगृहण के बाद Elon Musk ने 8 डॉलर प्रति महीने वेरिफिकेशन फीस लगाने का फैसला किया है. हालांकि भारत में यह फीस थोड़ी कम हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here